Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद मेक्सिको के फैंस ने मनाया ऐसा जश्न कि आ गया भूकंप, देखें वीडियो

जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद मेक्सिको के फैंस ने मनाया ऐसा जश्न कि आ गया भूकंप, देखें वीडियो

मेक्सिको ने फुटबॉल विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : June 18, 2018 14:02 IST
जश्न मनाते मेक्सिको...
जश्न मनाते मेक्सिको के फैंस

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको ने फुटबॉल विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर किया। जिसके बाद फैंस ने सड़कों पर उतर कर जमकर जश्न मनाया। 

शहर के मुख्य चौराहे जोकालो के पास टीम के प्रशंसक बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गये। इस दौरान प्रशंसक नाचने गाने के अलावा कारों के हार्न बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। लोग सड़क पर ही पार्टी करने लगे और एल त्री (मेक्सिको फुटबॉल टीम का नाम) का नारा लगाने लगे। 

मास्को के लुजनिकी स्टेडियम में हुए मैच के 35 वें मिनट में हिरविंग लोजानो ने जैसे ही गोल किया तो भूकंप सक्रिय क्षेत्र में आने वाले मैक्सिको सिटी में लोग खुशी से ऐसे झूम उठे कि लगा सच में भूकंप आ गया हो।

खुशी से झूमते हुए 45 साल की प्रसंशक लौरा विलेजेस ने कहा, ‘‘आज जो हुआ वह हमारे लिए खुशी का भूकंप है। हमने विश्व चैम्पियन को हराया है।’’ प्रशंसकों के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति ने भी ट्विटर के जरिये खुशी का इजहार किया। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘इस बात की पुष्टि हो गयी: मैक्सिको ने शानदार प्रदर्शन किया और विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ जीत दर्ज की। शानदार मैच।’’ मैक्सिको सिटी के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी प्रशंसकों ने जश्न मनाया।

देखिए वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement