![HEENA SIDHU WITH HUSBAND RONAK PANDIT](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: इस समय बॉलीवुड में स्टार खिलाड़ियों पर बायोपिक बनने का सिलसिला जारी है और अपने फेवरेट स्पोर्ट्स स्टार्स की बायोपिक को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बारे में जब इंडिया टीवी ने देश की सबसे कामयाब महिला शूटर हिना सिद्धू से बात की उन्होंने बताया कि वो चाहती हैं कि पर्दे पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट निभाएं।
हिना ने कहा कि 'मुझे लगता है मेरी हाइट और पर्सनेलिटी के मुताबिक आलिया भट्ट मेरे रोल में फिट बैठेंगी। मुझे आलिया की एक्टिंग भी बहत ज्यादा पसंद है। वैसे मेरी बायोपिक रौनक बिना पूरी नहीं होगी। वैसे मुझे लगता है कि रौनक फरहान अख्तर से काफी मिलते-जुलते हैं, तो मैं चाहूंगी रौनक का रोल फरहान अख्तर निभाएं।'
वहीं रौनक ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में कभी सोचा नहीं। 'वैसे अगर हिना मुझे कॉम्पलीमेंट दे रही हैं तो ठीक है। चलिए मैं ये जिम्मेदारी डायरेक्टर पर छोड़ देता हूं। मुझे लगता है डायरेक्टर अपना काम बेहतर जानता है और हमारा काम है सिर्फ शूटिंग करना, तो हमें उसी पर ध्यान देना चाहिए।'
आपको बता दें हिना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्नियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई । सिद्धू ने 626. 2 का स्कोर किया । यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है । उन्होंने जीतू राय के साथ भारत में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था ।
वीडियो: