Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला फुटबाल: गोल्ड कप में भारत की विजयी शुरुआत, हासिल की लगातार 5वीं जीत

महिला फुटबाल: गोल्ड कप में भारत की विजयी शुरुआत, हासिल की लगातार 5वीं जीत

भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है। टीम ने इससे पहले हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ क्रमश: लगातार चार दोस्ताना मैच जीते थे।

Reported by: IANS
Updated : February 09, 2019 23:01 IST
महिला फुटबाल: गोल्ड कप में भारत की विजयी शुरुआत, हासिल की लगातार 5वीं जीत
Image Source : PTI महिला फुटबाल: गोल्ड कप में भारत की विजयी शुरुआत, हासिल की लगातार 5वीं जीत

भुवनेश्वर। भारतीय महिला फुटबाल टीम ने गोल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को ईरान को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है। टीम ने इससे पहले हांगकांग और इंडोनेशिया के खिलाफ क्रमश: लगातार चार दोस्ताना मैच जीते थे। 

यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ के दूसरे मिनट में ही भारतीय टीम के पास गोल करने का मौका था, लेकिन डांगमेई ग्रेस के शॉट को विपक्षी टीम की गोलकीपर ने सेव कर दिया। 

इसके बाद 15वें मिनट में भी अंजू तमांग का शॉट लक्ष्य से दूर चला गया। इसके सात मिनट बाद ही संजू ने एक बेहतरीन हेडर के जरिये गोल करना चाहा लेकिन उनके इस शॉट में कुछ खास दम नहीं था। 

भारतीय टीम 30वें मिनट में भी रतनबाला के शॉट पर खाता नहीं खोल पाई और इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा। 

दूसरा हाफ शुरू होते ही भारत ने अपना खाता खोल दिया। अंजु ने इस बार 48वें मिनट में गोलकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मेजबान टीम के पास 82वें मिनट में भी 2-0 की बढ़त लेने का मौका था। लेकिन संजू गोल करने से चूक गईं। 

इसके बाद मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और भारत ने 1-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी टूर्नामेंट के अन्य मैच में म्यांमार ने नेपाल को 3-0 से हरा दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement