Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बतौर मेंटर टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद कर रही हूं : स्ट्राइकर वंदना

बतौर मेंटर टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद कर रही हूं : स्ट्राइकर वंदना

भारतीय महिला हाकी टीम की स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना है कि पिछले 13 साल एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने काफी विकास किया है और अभी वह उस टीम में मेंटर की भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं जिसमें काफी युवा खिलाड़ी हैं।

Reported by: Bhasha
Published : May 07, 2020 15:35 IST
बतौर मेंटर टीम के युवा...
Image Source : HOCKEY INDIA बतौर मेंटर टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद कर रही हूं : स्ट्राइकर वंदना

नई दिल्ली। भारतीय महिला हाकी टीम की स्ट्राइकर वंदना कटारिया का मानना है कि पिछले 13 साल एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने काफी विकास किया है और अभी वह उस टीम में मेंटर की भूमिका का लुत्फ उठा रही हैं जिसमें काफी युवा खिलाड़ी हैं।

भारत की सीनियर टीम में 2007 में पदार्पण करने वाली वंदना ने कहा, ‘‘जब मैंने 15 साल की उम्र में शुरू किया था तो हमेशा काफी निडर होकर खेलती थी। मैं अपने कौशल का इस्तेमाल करने का प्रयास करती थी, जितना अधिक संभव को गेंद को अपने पास रखने का प्रयास करती थी और फिर गोल करने का प्रयास करती थी। लेकिन समय के साथ मैंने महसूस किया कि आप इस तरह नहीं खेल सकते, विशेषकर तब जब खेल में इतना बदलाव आया हो। मुझे भी बदलाव लाना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब अनुभव के साथ और टीम में इतने सारे युवा खिलाड़ियों के आने से मैं कुछ हद तक उन्हें मेंटर करने का पूरा लुत्फ उठा रही हूं। मुझे पता है कि मेरे पास अनुभव है जो युवा खिलाड़ियों के लिए मददगार हो सकता है और मैं मैदान पर उनके सामने आने वाले विभिन्न हालात और ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए इसे लेकर उनसे बात करती रहती हूं।’’

वंदना ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं चाहती हूं कि जैसा मैंने कहा वे बिलकुल वैसा ही करें लेकिन मेरी अनुभव का इस्तेमाल करने का प्रयास करें और सोचें कि वे क्या फैसले कर सकते हैं।’’ कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ट्रेनिंग गतिविधियां बंद हैं और ऐसे में वंदना ने कहा कि उनका ध्यान शारीरिक फिटनेस और विरोधियों का विश्लेषण करने पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण मैदान पर हॉकी खेलना है लेकिन इस समय ने हमें अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देने का मौका दिया है जो टीम को सफल बना सकते हैं। हम मैदान पर नहीं उतर पाए हैं लेकिन हमारा दिमाग हमेशा मैदान पर रहता है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement