Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीडब्लूएल-4: पंजाब रॉयल्स को हराकर हरियाणा हैमर्स ने जीती प्रो रेसलिंग लीग

पीडब्लूएल-4: पंजाब रॉयल्स को हराकर हरियाणा हैमर्स ने जीती प्रो रेसलिंग लीग

हरियाणा को यह सफलता लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद मिली।

Reported by: IANS
Updated on: February 01, 2019 6:38 IST
पीडब्लूएल-4: पंजाब...- India TV Hindi
पीडब्लूएल-4: पंजाब रॉयल्स को हराकर हरियाणा हैमर्स ने जीती प्रो रेसलिंग लीग 

ग्रेटर नोएडा: हरियाणा हैमर्स ने आखिरकार प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) का खिताब जीत लिया है। हरियाणा को यह सफलता लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद मिली। पिछले तीन बार के उपविजेता हरियाणा ने गुरुवार को मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के खिलाफ यहां गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्लूएल) में चौथे सत्र की फाइनल टाई के शुरुआती पांचों मुकाबले जीतकर जबर्दस्त अंदाज में खिताब अपने नाम किया। 

विजेता हरियाणा के लिए यूक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की, बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव, किरन, रवि कुमार और मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने लगातार पांच मुकाबले (5-0) जीतकर मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स के खिताबी हैट्रिक पूरी करने के सपने तोड़ दिया। 

फाइनल में हरियाणा का इतना ज्यादा दबदबा रहा कि पंजाब का खिताबी अभियान उसके कप्तान और स्टार पहलवान बजरंग पुनिया के मैट पर उतरने से पहले ही खत्म हो गया। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और पद्मश्री बजरंग ने रजनीश पर प्रभावशाली ढंग से 11-0 की जीत हासिल की। 

65 किग्रा भार वर्ग के वल्र्ड नंबर वन बजरंग की यह जीत बहुत देर से आई, क्योंकि पंजाब का सबकुछ लुट चुका था। बहरहाल, स्कोर 1-5 हो गया।

महत्वहीन रह गए अंतिम चार मुकाबले में से पंजाब ने तीन जीते। पंजाब के अमित धनकड़ ने 74 किग्रा में प्रवीण राणा को 5-2 से हराकर स्कोर 2-5 किया। पंजाब की खेलो इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता अंजू ने महिलाओं की 53 किग्रा में शानदार वापसी करते हुए हरियाणा की कॉमनवेल्थ चैम्पियशिप स्वर्ण पदक विजेता सीमा को 10-5 से हराकर स्कोर 3-5 कर दिया। 

फाइनल टाई का अंतिम मुकाबला हरियाणा की यूरोपियन चैम्पियनशिप उपविजेता तात्याना ओमेल्चेंको ने अनिता को 9-0 से हराकर स्कोर 6-3 कर दिया। इस तरह हरियाणा 6-3 के अंतर से जीतकर चैम्पियन बना।

इससे पहले, शाम को टाई के पहले मुकाबले के 125 किग्रा में उक्रेनी सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने कनाडा के कोरे जार्विस को 3-0 से हराकर हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई।

हरियाणा के बेलारूसी पहलवान अली शाबानोव ने 86 किग्रा में दातो मार्सागिश्विली से पिछली हार का हिसाब चुकाया। उन्होंने जॉर्जियाई प्रतिद्वंद्वी को सत्र की पहली हार का स्वाद चखाते हुए 4-3 से जीत हासिल की। 

कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता किरन ने महिलाओं की 76 किग्रा में पंजाब की यूरोपियन ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट सिन्थिया वेस्कन को 3-1 से हराकर हैमर्स को 3-0 से आगे कर दिया। 

वल्र्ड अंडर-23 चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता रवि कुमार ने हरियाणा को 4-0 की बढ़त के साथ खिताब के करीब ले आए। उन्होंने 57 किग्रा में मौजूदा चैम्पियन पंजाब के नितिन राठी को 8-0 से मात दी। 

टाई का पांचवां मुकाबला भी हरियाणा हैमर्स के पक्ष में गया। मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने यूरोपियन चैम्पियनशिप की उपविजेता मिमि हिस्टोवा को हराकर हरियाणा को चैम्पियन बना दिया। 

महिलाओं के 57 किग्रा के इस कड़े मुकाबले में दोनों यूरोपियन पहलवान 4-4 की बराबरी पर थी, लेकिन वल्र्ड जूनियर चैम्पियन अनास्तासिया ने अंतिम समय में मिली को चित करके मुकाबला अपने नाम किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement