Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली राज्य की 9 महिला खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार देगी 50-50 लाख रुपए

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली राज्य की 9 महिला खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार देगी 50-50 लाख रुपए

हरियाणा और पंजाब में खिलाड़ियों के परिवार भारत की जीत की आस में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे रहे।

Edited by: Bhasha
Published on: August 06, 2021 11:13 IST
Tokyo Olympics, Sports, Hockey India, Tokyo Olympics 2020- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Women's Hockey Team 

हरियाणा सरकार टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा ,‘‘ हरियाणा सरकार ओलंपिक महिला हॉकी टीम में शामिल प्रदेश की नौ खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगी।’’ 

उन्होंने ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को बधाई दी। भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 से हार गई। 

हरियाणा और पंजाब में खिलाड़ियों के परिवार भारत की जीत की आस में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे रहे। कुरुक्षेत्र के शाहबाद में रानी के पिता रामपाल ने कहा कि टीम अच्छा खेली लेकिन बदकिस्मती से पहला पदक नहीं जीत सकी। 

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics : ब्रान्ज मेडल मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने दी मात

उन्होंने कहा कि टीम के प्रदर्शन से खेल पर और युवाओं पर सकारात्मक असर पड़ेगा। गोलकीपर सविता पुनिया के पिता महेंदर पुनिया ने सिरसा में कहा ,‘‘ मैच का नतीजा भले ही जो हो लेकिन वे अच्छा खेले।’’ 

नेहा गोयल की मां सावित्री मैच देखते समय भावुक हो गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement