हरियाणा में आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स को टाल दिया गया है। गेम्स आयोजन इसी साल नवंबर में हरियाणा में किया जाना था लेकिन राज्य की सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इस अब अगले साल फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा सरकार कोरोना को देखते हुए फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर ‘धाकड़’ होगा।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने लगाया जुर्माना
राज्य सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा 2021 को लेकर एक बैठक बुलाई गई जिसमें इसे अगले साल कराने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें- आर्चर और स्टोक्स ने की फैंस से इंग्लैंड के फुटबॉलरों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करने की अपील
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 प्रोटॉकाल नियमों का पालन खेलों के दौरान किया जाना चाहिए। खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 श्रेणी में होने हैं।
आपको बता दें कि कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर में आने की संभावना जताई है, इसलिए पूरी मुख्यमंत्री ने पूरी सतर्कता बरतने को कहा है।