लुसाने| भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने तीसरे दौर में विश्व चैंपियन जु वेनजुन को हराकर फिडे महिला ग्रां प्री शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त हासिल कर ली।
विश्व में नौवें नंबर की खिलाड़ी हरिका के तीन दौर के बाद दो अंक हैं और वह चार अन्य के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। भारतीय खिलाड़ी ने बुधवार को सफेद मोहरों से खेलते हुए चीन की विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 54 चाल में हराया।
जिन अन्य खिलाड़ियों के दो अंक हैं उनमें रूस की एलिना काशलिन्स्काया और अलेक्सांद्रा गोरयाचकिना, उक्रेन की अन्ना मुजीचुक और जार्जिया की नाना दजागनिद्ज शामिल हैं। हरिका अगले दौर में दजागनिद्ज से भिड़ेगी।