Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच चुना गया

हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच चुना गया

साल 2012 में कोचिंग के सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार-द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजे जा चुके हरेंद्र 2017-18 में भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच रहे थे। 

Reported by: IANS
Published : April 08, 2021 22:41 IST
Harendra Singh was elected the head coach of the American men's hockey team
Image Source : TWITTER/@USAFIELDHOCKEY Harendra Singh was elected the head coach of the American men's hockey team

नई दिल्ली। भारत की पुरुष एवं महिला हॉकी टीमों के कोच रहे हरेंद्र सिंह को अमेरिका की सीनियर पुरुष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है। साल 2012 में कोचिंग के सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार-द्रोणाचार्य अवार्ड से नवाजे जा चुके हरेंद्र 2017-18 में भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच रहे थे। उससे पहले वह महिला टीम के भी कोच रहे थे।

IPL 2021 : शुभमन गिल के खेल के कायल हैं पैट कमिन्स, तारीफ में कही ये बड़ी बात

वेबसाइट-टाइम्स ऑफ इडिया के मुताबिक टीम यूएसएस द्वारा बयान में हरेंद्र ने कहा कि वह इस मौके के लिए शुक्रगुजार और आभारी हैं। हरेंद्र ने कहा, "मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं। मैं जल्द से जल्द अमेरिकी टीम से जुड़कर उसकी कमियों पर काम करना चाहता हूं।"

अर्जेंटीना के खिलाफ प्रो लीग मैच में भारत को अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने की जरूरत : कोच रीड

हरेंद्र सिंह का भारतीय पुरुष टीम के साथ पहला कार्यकाल 2018 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी था, जहां उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था।

गिफ्ट में मिले बल्ले से फखर जमां ने द. अफ्रीका के खिलाफ जड़े लगातार 2 शतक, अब हुआ खुलासा

इसके बाद उन्होंने भारत को भुवनेश्वर में 2018 में आयोजित पुरुष विश्व कप में पांचवां स्थान दिलाया था।

उनकी देखरेख में पुरुष टीम ने 2018 चैंपियंस ट्रॉफी में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement