Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

हरेंद्र सिंह फिर से जूनियर पुरूष हॉकी टीम के कोच बनना चाहते हैं लेकिन वह नियम और शर्तों पर समझौता करने के लिये तैयार नहीं हैं। हरेंद्र के कोच रहते ही भारत ने 2016 में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था।

Reported by: Bhasha
Published : July 29, 2019 16:36 IST
खुद की शर्तों पर फिर से...
Image Source : GETTY IMAGES खुद की शर्तों पर फिर से जूनियर हॉकी टीम का कोच बनना चाहते हैं हरेंद्र सिंह

हरेंद्र सिंह फिर से जूनियर पुरूष हॉकी टीम के कोच बनना चाहते हैं लेकिन वह नियम और शर्तों पर समझौता करने के लिये तैयार नहीं हैं। हरेंद्र के कोच रहते ही भारत ने 2016 में स्वदेश में जूनियर विश्व कप का खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि वह अब भी यह पद संभाल सकते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि वही शर्तें उन पर भी लागू हों जो विदेशी कोचों को पेशकश की जाती हैं।

हरेंद्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने काफी पहले इस पद के लिये आवेदन किया था। मैंने अब भी यह पद संभालने का विकल्प खुला रखा है लेकिन मेरी शर्तें पहले जैसी ही हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे लिये नियम और शर्तें विदेशी कोचों जैसी ही हों, चाहे वह वेतन हो या अन्य सुविधाएं। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। ’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘हमें विदेशी कोचों के समान सुविधाएं क्यों नहीं मिल सकती?’’

हरेंद्र सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच भी थे लेकिन पिछले साल विश्व कप के निराशाजनक अभियान के बाद हॉकी इंडिया ने उन्हें पद से हटा दिया था। राष्ट्रीय महासंघ ने इसके बाद हरेंद्र को फिर से जूनियर टीम के साथ पुरानी भूमिका में रखने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन इसमें हरेंद्र की विदेशी कोचों जैसी सुविधाएं देने की मांग रोड़ा बन गयी।

हॉकी इंडिया की वेबसाइट पर दिये गये विज्ञापन के अनुसार इस पद के लिये कार्यकाल 2021 में होने वाले जूनियर विश्व कप तक रखा गया है। यह पद पिछले साल जूड फेलिक्स को हटाये जाने के बाद खाली पड़ा है। इस पद के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई थी जिसे बाद में बढ़ाकर पहले 25 जुलाई और बाद में 16 अगस्त कर दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement