Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. माइकल शूमाकर के एक ट्रैक पर सबसे अधिक जीत के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं लुईस हैमिल्टन

माइकल शूमाकर के एक ट्रैक पर सबसे अधिक जीत के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं लुईस हैमिल्टन

किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी शूमाकर के नाम पर है। उन्होंने फ्रांसीसी ग्रां प्री में आठ जीत हासिल की थी। शूमाकर ने वहां अपनी पहली जीत 1994 में दर्ज की थी। 

Edited by: Bhasha
Published : July 16, 2020 12:10 IST
Hamilton, Schumacher, F1 track, F1
Image Source : GETTY IMAGES Lewis Hamilton

लुईस हैमिल्टन इस सप्ताहांत हंगरी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतने पर अपने जमाने के दिग्गज ड्राइवर माइकल शूमाकर के किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के फार्मूला वन रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। यही नहीं हैमिल्टन इससे शूमाकर के फार्मूला वन में 91 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच जीत दूर रह जाएंगे। 

पिछले सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रिया में स्टारियन ग्रां प्री में जीत के बाद माना जा रहा है कि ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन रविवार को हंगरी ग्रां प्री में आठवीं जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। 

किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी शूमाकर के नाम पर है। उन्होंने फ्रांसीसी ग्रां प्री में आठ जीत हासिल की थी। शूमाकर ने वहां अपनी पहली जीत 1994 में दर्ज की थी। 

हैमिल्टन ने कहा, ‘‘जब भी मैं माइकल के रिकार्ड को याद करता हूं तो हैरान हो जाता हूं। कितनी जीत, कितनी चैंपियनशिप। रिकार्ड दर रिकार्ड। मैं उनकी महानता और सफलता को लगातार याद करता हूं। ’’ 

हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी। मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी। इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement