अबु धाबी: फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन-2017 लुइस हेमिल्टन ने कहा कि वह सीजन की अंतिम दो रेसों में मिली हार के लिए चिंतित नहीं हैं। हेमिल्टन ने 2017 सीजन में आयोजित हुई रेसों में से नौ में जीत हासिल की, लेकिन वे सीजन की अंतिम दो रेसों ब्राजील ग्रांप्री और अबु धाबी ग्रांप्री में नहीं जीत पाए।
चार बार फॉर्मूला-1 खिताब जीत चुके हेमिल्टन ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी इन रेसों में मिली हार की चिंता नहीं है।"
हेमिल्टन ने कहा, "यह साफ है कि चैम्पियनशिप जीतने के बाद कुछ हुआ है। मैं केवल यहीं कह सकता हूं कि चैम्पियन बनने के बाद मेरा ध्यान भटक गया था। मैं जश्न मना रहा था, क्योंकि चैम्पियन बनने के बाद आप यही करते हैं।"
एफ-1 के लीडरबोर्ड में हेमिल्टन 363 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं फरारी के सेबेस्टियन वेट्टल 317 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।