Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भटक गया मेरा ध्यान इसलिए हारा लगातार दो रेस: हेमिल्टन

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भटक गया मेरा ध्यान इसलिए हारा लगातार दो रेस: हेमिल्टन

फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन-2017 लुइस हेमिल्टन ने कहा कि वह सीजन की अंतिम दो रेसों में मिली हार के लिए चिंतित नहीं हैं।

Reported by: IANS
Updated : November 29, 2017 16:30 IST
Lewis Hamilton
Lewis Hamilton

अबु धाबी: फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन-2017 लुइस हेमिल्टन ने कहा कि वह सीजन की अंतिम दो रेसों में मिली हार के लिए चिंतित नहीं हैं। हेमिल्टन ने 2017 सीजन में आयोजित हुई रेसों में से नौ में जीत हासिल की, लेकिन वे सीजन की अंतिम दो रेसों ब्राजील ग्रांप्री और अबु धाबी ग्रांप्री में नहीं जीत पाए। 

चार बार फॉर्मूला-1 खिताब जीत चुके हेमिल्टन ने कहा, "मुझे बिल्कुल भी इन रेसों में मिली हार की चिंता नहीं है।"

हेमिल्टन ने कहा, "यह साफ है कि चैम्पियनशिप जीतने के बाद कुछ हुआ है। मैं केवल यहीं कह सकता हूं कि चैम्पियन बनने के बाद मेरा ध्यान भटक गया था। मैं जश्न मना रहा था, क्योंकि चैम्पियन बनने के बाद आप यही करते हैं।"

एफ-1 के लीडरबोर्ड में हेमिल्टन 363 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं फरारी के सेबेस्टियन वेट्टल 317 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement