भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी गुरजंत सिंह का कहना है कि 2018 एशिया खेलों को मिस करने के बाद वह टोक्यो ओलंपिक में मिले मौके को भुनाना चाहते हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी फिलहाल यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और अर्जेटीना के खिलाफ खेलने का अनुभव टीम के ओलंपिक में काम आएगा।
गुरजंत ने कहा, "मैं एशिया खेल और विश्व कप में चोट के कारण शामिल नहीं हो सका था। मुझे घर बैठकर टीम का प्रदर्शन देखना पड़ता था जो मेरे लिए काफी दुखद था। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं टोक्यो में मिले मौके को भुना सकता हूं और हम सभी इस चुनौती के लिए तैयार हैं।"
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड से लौटते ही बायो बबल में जायेंगे सभी श्रीलंकाई क्रिकेटर
उन्होंने कहा, "मुख्य कोच ग्राहम रीड मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं अपने डिफेंस में काम करूंगा। वह ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं और मैं इसे सुधारने के लिए काफी ध्यान दे रहा हूं।"
गुरजंत ने कहा, "मैं कभी 18 दिसंबर 2016 का दिन नहीं भूलुंगा। यह वह दिन था जब हमने जूनियर विश्वकप का खिताब जीता था और यह मेरे करियर की बड़ी उपलब्धि थी। इसके बाद ही लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू किया।"