Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. युनाइटेड और एनबीए टीम शिकागो बुल्स में काफी समानताएं : ओले गनर सोक्सजाएर

युनाइटेड और एनबीए टीम शिकागो बुल्स में काफी समानताएं : ओले गनर सोक्सजाएर

सोक्सक्जाएर मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ छह बार लीग खिताब, दो बार एफए कप और एक बार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। व

Edited by: IANS
Published : May 13, 2020 17:17 IST
Ole Gunnar Solskjaer , Football, NBA, United, EPL
Image Source : GETTY IMAGES Ole Gunnar Solskjaer 

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच ओले गनर सोक्सजाएर का मानना है कि उनके समय की मैनचेस्टर युनाइटेड और माइकल जॉर्डन के समय की एनबीए टीम शिकागो बुल्स में काफी समानताएं हैं। 

फुटबॉल फोक्स ने सोक्सजाएर के हवाले से कहा, "आप नेटफ्लिक्स देखते हैं और आप माइकल जॉर्डन के साथ 'द लास्ट डांस' देखते हैं। यह मुझे वापस उस समय ले जाता है जब मैं एक खिलाड़ी था और सर एलेक्स की टीम महान टीम थी। माइकल जॉर्डन, एक लीडर रूप में थे। उस टीम में और मेरी टीम में कई समानताएं थीं।"

उन्होंने कहा, "इसे देखना प्रेरणादायक और शानदार है। निश्चित रूप से, अंतिम डांस ने बुल्स के उन प्रमुख दिनों को ताजा कर दिया।"

सोक्सक्जाएर मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ छह बार लीग खिताब, दो बार एफए कप और एक बार चैंपियंस लीग खिताब जीत चुके हैं। वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 1999 में ऐतिहासिक खिताब जीता था।

दूसरी तरफ, जॉर्डन भी छह बार के एनबीए चैंपियन और छह बार के एनबीए फाइनल्स रह चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement