Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बैडमिंटन: गोपीचंद की बेटी ने जकार्ता में किया कमाल, जीते दो-दो खिताब

बैडमिंटन: गोपीचंद की बेटी ने जकार्ता में किया कमाल, जीते दो-दो खिताब

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद ने जकार्ता में पेम्बांगुनन जया राया जूनियर ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट में एकल और युगल दोनों खिताब अपनी झोली में डाले।

Bhasha
Published : April 16, 2017 18:16 IST
Gayatri Gopichand and Samiya Imad Farouqui | Facebook Photo- India TV Hindi
Gayatri Gopichand and Samiya Imad Farouqui | Facebook Photo

नई दिल्ली: राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की बेटी गायत्री गोपीचंद ने जकार्ता में पेम्बांगुनन जया राया जूनियर ग्रैंड प्रिक्स टूर्नामेंट में एकल और युगल दोनों खिताब अपनी झोली में डाले।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गायत्री ने अपनी युगल जोड़ीदार समिया फारूकी पर 21-11 18-21 21-16 की जीत से बालिका अंडर-15 एकल खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने समिया के साथ अंडर-15 युगल खिताब हासिल किया। उन्होंने इंडोनेशिया की कैली लारिसा और शेलांड्री वयोला की जोड़ी पर सीधे गेम में 21-17 21-15 से पराजित किया। गायत्री और समिया दोनों हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद की अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग करती हैं।

​पढ़ें- बैडमिंटन: 2 भारतीयों के मुकाबले में प्रणीत पड़े भारी, जीता सिंगापुर ओपन

अंडर-15 युगल स्पर्धा के बाद बात करते हुए समिया ने कहा, ‘यह मेरे लिए अच्छा अनुभव था क्योंकि मैं एकल फाइनल में अपनी जोड़ीदार के साथ खेल रही थी। इस तरह के टूर्नामेंट हमारे लिए सीखने के लिहाज से काफी अच्छे हैं। मैं अपने कोच गोपी सर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो हमें बेहतर से बेहतर होने में मदद कर रहे हैं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement