कोविड-19 महामारी के चलते खेल गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प होने के कारण भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद देश के चोटी के शटलर को वीडियो के जरिये गुर सिखा रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिये अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है।
इस वायरस से देश में 2000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। विश्व भर में ऐसे लोगों की संख्या दस लाख से ऊपर पहुंच गयी है। खेल से दूर रहने से खिलाड़ियों की फिटनेस प्रभावित हो सकती है और इसलिए गोपीचंद ने शटलर के लिये एक कार्यक्रम शुरू किया है और वह अपने वाटसएप ग्रुप में खिलाड़ियों को सलाह दे रहे हैं।
गोपीचंद ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम केवल फिटनेस संबंधी अभ्यास ही कर सकते हैं क्योंकि कोई भी कोर्ट तक नहीं जा सकता है। इसलिए हम वह कर रहे हैं जो कर सकते हैं। मैं अपने वाट्सएप ग्रुप में खिलाड़ियों को वीडियो भेजकर बता रहा हूं कि क्या करना है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सामान्य कार्यक्रम है लेकिन इसे इस तरह से तैयार किया जाता है ताकि इससे ओलंपिक की तैयारियों में लगे खिलाड़ियों को फायदा पहुंचे। ’’
गोपीचंद के अलावा जमशेदपुर में जन्में ट्रेनर डिनाज वरवतवाला भी जूम एप्प के जरिये खिलाड़ियों की फिटनेस कक्षाएं ले रहे हैं। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर पुरुष युगल जोड़ी भी इस ग्रुप की सदस्य है और वे टिप्स पर पूरा अमल कर रहे हैं।
चिराग ने कहा, ‘‘गोपी सर हर दिन वाट्सएप पर हमें दिन का कार्यक्रम भेज देते हैं। इसमें ध्यान लगाने से लेकर दीवार पर अभ्यास करना भी शामिल हैं। वह बताते हैं कि हमें दीवार पर कहां शटल को हिट करना है। हम शाम को ट्रेनर के साथ भी एक घंटा बिताते हैं। ’’
वहीं सात्विक ने कहा, ‘‘गोपी सर के कार्यक्रम में दीवार पर अभ्यास, रस्सी कूद, हल्की कसरतें जैसी कई चीजें शामिल होती है। डिनाज एक दिन छोड़कर हमारी कक्षा लेते हैं। इसमें सिक्की (रेड्डी), अश्विनी (पोनप्पा), साई (बी साई प्रणीत), गुरू (आर गुरूसाईदत्त), कश्यप (पारूपल्ली) और (एचएस) प्रणय सभी उपस्थित रहते हैं। ’’