Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. गोपीचंद ने बीडब्ल्यूएफ को दी एक ही जगह पर सभी टूर्नामेंट कराने की सलाह

गोपीचंद ने बीडब्ल्यूएफ को दी एक ही जगह पर सभी टूर्नामेंट कराने की सलाह

कोरोना वायरस की वजह से बीडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक क्वालीफायर्स सहित अपनी सभी प्रतियोगिताओं को जुलाई तक निलंबित कर दिया है।

Edited by: Bhasha
Published : May 11, 2020 16:52 IST
Gopichand, Badminton, india, BWF
Image Source : FILE PHOTO  P Gopichand

भारत के राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद चाहते हैं कि विश्व बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) कोविड-19 के बाद की दुनिया में इस खेल के सुचारू रूप से संचालन के लिये कुछ नये तरीके अपनाये और उन्होंने एक जगह पर अधिक टूर्नामेंट के आयोजन का भी सुझाव दिया। विश्व भर में अब तक 41 लाख से अधिक लोगों को संक्रमण में लेने वाले और तीन लाख लोगों की मौत का कारण बने कोरोना वायरस की वजह से बीडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक क्वालीफायर्स सहित अपनी सभी प्रतियोगिताओं को जुलाई तक निलंबित कर दिया है। 

गोपीचंद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ को स्वास्थ्यकर्मियों से बात करनी चाहिए। प्रारूप को संशोधित करना चाहिए। टूर्नामेंट के ढांचे को बदलना चाहिए। वह सब कुछ करना चाहिए जो कि जरूरी हो। ’’ 

यह भी पढ़ें- पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने किया संन्यास का ऐलान

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि अगर कुछ नया करने की जरूरत है तो उसे करो और खेल को आगे बढ़ाओ। ’’ अंतरराष्ट्रीय सर्किट को बचाने के लिये बीडब्ल्यूएफ ने थामस और उबेर कप जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को अक्टूबर तक स्थगित कर दिया और भारत सहित सभी संबंधित देशों को निलंबित ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये नयी तिथियां तय करने को कहा। 

गोपीचंद ने कहा, ‘‘मेरी चिंता यह है कि आप तिथियां बदलने की कोशिश कर रहे हो लेकिन मुझे लगता है कि शायद सोच में बदलाव लाने की जरूरत है। अगर ऐसा ही चलता रहा और पूरे जत्थे को फिर से विभिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ी है तो यह खिलाड़ियों को जोखिम में डालने वाला होगा। ’’ 

बैडमिंटन खिलाड़ियों को लगभग हर सप्ताह नये टूर्नामेंट के लिये यात्रा करनी पड़ती है। गोपीचंद ने कहा कि इसमें परिवर्तन होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि टूर्नामेंट के लिये योजना इस तरह से बनानी चाहिए कि खिलाड़ी अधिकतर टूर्नामेंटों को खेलने के लिये एक स्थान पर ही रहें। आगे ऐसा आम हो सकता है। ’’ 

यह भी पढ़ें- प्राग टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी क्वितोवा और प्लिसकोवा, 26 से 28 मई के बीच होगा इसका आयोजन

ऐसा माना जा रहा है कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए खेलों को शुरू में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेला जाएगा। गोपीचंद ने कहा, ‘‘अगर दर्शक नहीं होते हैं तथा खेल टीवी और इंटरनेट तक ही सीमित रहेगा तो फिर यह मायने नहीं रखेगा कि आप इनका आयोजन तीन अलग अलग स्थानों पर कर रहे हो या खिलाड़ियों को तीन सप्ताह के लिये एक स्थान पर ही रखते हो। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट को तीन स्थानों जैसे इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर में आयोजित करने के बजाय उन्हें एक स्थान पर आयोजित करो। ’’ इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर को तीन महत्वपूर्ण ओलंपिक क्वालीफायर्स की मेजबानी करनी है। इसके अलावा भारत को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement