Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खुद को फिट रखने के लिये मार्शल आर्ट्स सीख रहे हें गोल्फर राशिद खान

खुद को फिट रखने के लिये मार्शल आर्ट्स सीख रहे हें गोल्फर राशिद खान

राशिद ओलंपिक गोल्फ क्वालीफिकेशन रैंकिंग में शीर्ष 60 में शामिल हैं जो कि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मानदंड है।

Reported by: Bhasha
Updated : April 09, 2020 13:37 IST
Golfer Rashid Khan is learning martial arts to keep himself fit
Image Source : GETTY IMAGES Golfer Rashid Khan is learning martial arts to keep himself fit 

दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदारों में शामिल और दो बार के एशियाई टूर विजेता गोल्फर राशिद खान कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने और बोरियत से पार पाने के लिये मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमा रहे हैं। राशिद ओलंपिक गोल्फ क्वालीफिकेशन रैंकिंग में शीर्ष 60 में शामिल हैं जो कि ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मानदंड है। लेकिन कोविड-19 के कारण भारत सहित विश्व भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और ऐसे में वह भी घर में रहने के लिये मजबूर हैं। 

इस 29 वर्षीय गोल्फर ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने इन दिनों में घर में ही मार्शल आर्ट्स का अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं बिली ब्लैंक्स (अमेरिकी मार्शल आर्टिस्ट) के यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीख रहा हूं। मैं अभी यही कर रहा हूं। मेरे घर में जिम नहीं है और इसलिए इससे मुझे खुद को फिट रखने में मदद मिल रही है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं हर दिन शाम को ऐसा करता हूं। मार्शल आर्ट्स में काफी चीजें करनी पड़ती हैं और इसलिए यह दिलचस्प है। मैं कुछ अलग हटकर करना चाहता हूं ताकि बोरियत न हो।’’ 

लॉकडाउन के कारण वह हालांकि गोल्फ का अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में राशिद छद्म अभ्यास भी कर रहे हैं। एशियाई खेल 2010 के रजत पदक विजेता ने राशिद ने कहा,‘‘गोल्फ कोर्स पहुंच के बाहर है और हम अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन मैं पुटिंग का अभ्यास कर रहा हूं या अहसास के लिये स्टिक को हवा में घुमा रहा हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement