Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बारबासोल चैंपियनशिप में संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंचे गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी

बारबासोल चैंपियनशिप में संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंचे गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी

34 वर्षीय गोल्फर का दो दिन का योग नौ अंडर 135 है और वह संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं। लाहिड़ी शीर्ष पर चल रहे जेटी पोस्टन से चार शॉट पीछे है। 

Edited by: Bhasha
Published on: July 17, 2021 11:12 IST
Golfer, Anirban Lahiri, Barbasol Championship- India TV Hindi
Image Source : GETTY Anirban Lahiri

ओलंपिक की तैयारियों में लगे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने बारबासोल चैंपियनशिप में पांच अंडर 67 का कार्ड खेलकर 2022 के लिये पीजीए टूर कार्ड हासिल करने के अपने प्रयासों को मजबूती प्रदान की। पहले दौर के आखिर में डबल बोगी करने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर के अंतिम होल में 28 फुट से बर्डी जमायी। 

इस 34 वर्षीय गोल्फर का दो दिन का योग नौ अंडर 135 है और वह संयुक्त 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं। लाहिड़ी शीर्ष पर चल रहे जेटी पोस्टन से चार शॉट पीछे है। 

यह भी पढ़ें- WI vs AUS,5th T20I : वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

पोस्टन ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला और उनका दो दिन का योग 13 अंडर 131 है। लाहिड़ी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैंने कल और आज दोनों दिन अच्छा खेल दिखाया। दुर्भाग्य से कल मेरा अंत अच्छा नहीं रहा लेकिन मुझे लगता है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर छाया कोरोना संक्रमण का बादल, खेल गांव में मिला पहला संक्रमित केस

यह भारतीय गोल्फर अगले सप्ताह तोक्यो ओलंपिक में भाग लेगा जिसके कारण वह 3एम ओपन में भाग नहीं ले पाएगा। लाहिड़ी को फेडएक्स कप तालिका में शीर्ष 125 में जगह बनाने के लिये बारकुडा चैंपियनशिप और विंडहैम चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

इससे उन्हें पीजीए टूर के अगले सत्र के लिये कार्ड हासिल करने में भी मदद मिलेगी। लाहिड़ी 2016 से पीजीए टूर में खेल रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement