बेलग्रेड। क्रोएशिया के गोलकीपर डेनिजेल सुबासिच ने राष्ट्रीय टीम से संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रोएशिया फुटबाल महासंघ ने एक संदेश जारी कर 33 वर्षीय गोलकीपर के संन्यास की पुष्टि की।
सुबासिच इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में क्रोएशियाई टीम का हिस्सा थे, जो इस साल दूसरे स्थान पर रही। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, सुबासिच ने कहा कि राष्ट्रीय टीम की जर्सी अलविदा कहने का समय आ गया है। उन्होंने राष्ट्रीय टीम में 10 साल बिताए।
सुबासिच ने क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के लिए इन 10 वर्षो में 44 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने टीम के साथ यूरोपीय चैम्पिनशिप (2012, 2016) और 2014 तथा 2018 विश्व कप टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया।
अपने बयान में सुबासिच ने कहा, "राष्ट्रीय टीम के साथ 2008 से जुड़ने के बाद यह काफी लंबा सफर रहा। जब जदार के एक युवा गोलकीपर ने अपने सपने को सच किया और शीर्ष स्थान हासिल किया।"