जर्मनी ने यूरो 2020 के अभ्यास मैच में की धमाकेदार शुरुआत, लाटविया को 7-1 से हराया
जर्मनी ने यूरो 2020 के अभ्यास मैच में की धमाकेदार शुरुआत, लाटविया को 7-1 से हराया
जर्मनी यूरो 2020 के अपने पहले मैच में 15 जून को म्यूनिख में विश्व चैंपियन फ्रांस का सामना करेगा। जर्मनी इसके बाद ग्रुप एफ में पुर्तगाल और हंगरी से भिड़ेगा।
Edited by: Bhasha Published on: June 08, 2021 10:07 IST
जर्मनी ने यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 से पहले दोस्ताना मैच में लाटविया को 7—1 से करारी शिकस्त देकर अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किया। जर्मनी ने पहले हाफ में पांच गोल दागे जिनमें से तीन गोल काइ हावर्ट्ज ने किये।
चेल्सी के उनके साथी टिमो वर्नर ने दूसरे हाफ में गोल दागा जबकि टीम में वापसी करने वाले थामस मुलेर ने भी गोल किया। लाटविया की टीम के एक सदस्य का मैच शुरू होने से कुछ देर पहले परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था।
जर्मनी यूरो 2020 के अपने पहले मैच में 15 जून को म्यूनिख में विश्व चैंपियन फ्रांस का सामना करेगा। जर्मनी इसके बाद ग्रुप एफ में पुर्तगाल और हंगरी से भिड़ेगा।
एक अन्य अभ्यास मैच में उक्रेन ने आंद्रे यारमोलेंको के दो गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे साइप्रस को 4—0 से हराया। उक्रेन ग्रुप सी में आस्ट्रिया, नीदरलैंड और उत्तर मेसेडोनिया से भिड़ेगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन