बर्लिन: जर्मनी के फुटबाल क्लब कोलोन के स्ट्राइकर पैट्रिक हेल्म्स ने कूल्हे की चोट के कारण अपने दस साल लंबे फुटबाल करियर को अलविदा कह दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हेल्म्स ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वह हालांकि कोलोन के यू-21 टीम के मुख्य कोच मार्टिन हेक के सहायक के तौर पर क्लब से जुड़े रहेंगे।
हेल्म्स वर्ष-2006 से विभिन्न चोटों से परेशान चल रहे थे, जब पहली बार उनका पैर टूटा। इसके बाद मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या और कूल्हे की चोट ने भी उनके खेल करियर को काफी प्रभावित किया।
हेल्म्स ने कहा, "एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मेरा करियर अच्छा रहा। चोट के बाद मैंने कई बार मैदान पर वापसी की कोशिश की, लेकिन अब मेरा शरीर इसकी इजाजत नहीं देता।"
जर्मनी की ओर से 13 मैचों में दो गोल करने वाले हेल्म्स कोलोन से 2005 में जुड़े और बुंदेसलीगा में क्लब की ओर से 98 मैचों में 45 गोल किए।