Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नहीं रहे बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर

नहीं रहे बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के महान फुटबॉलर गर्ड मुलर

मुलर ने बायर्न के लिये 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे।

Reported by: Bhasha
Published on: August 15, 2021 20:04 IST
Germany, Bayern Munich Legend Gerd Muller Passes Away Aged...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@BRFOOTBALL Germany, Bayern Munich Legend Gerd Muller Passes Away Aged 75

बायर्न म्यूनिख और जर्मनी के स्टार फुटबॉलर गर्ड मुलर का रविवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। बायर्न म्यूनिख क्लब ने रविवार को उनके निधन की जानकारी दी। क्लब के लिये 566 गोल करने वाले मुलर के नाम बुंदेसलीगा में अब भी सबसे ज्यादा 365 गोल करने का रिकॉर्ड है।

मुलर ने 1972 में जर्मनी को यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके दो साल बाद 1974 में उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में विजयी गोल करके टीम को विश्व कप ट्राफी दिलायी थी। उन्होंने जर्मनी के लिये 62 मैच खेले और 68 गोल दागे थे।

IND vs ENG: चौथे दिन दीप्ति शर्मा ने बजाई लॉर्ड्स के मैदान पर बेल

मुलर ने बायर्न के लिये 607 मैच खेले और वह सात मौकों पर लीग में शीर्ष स्कोरर रहे थे। वह 1964 में क्लब से जुड़े थे जिसके बाद क्लब ने चार लीग खिताब और चार जर्मन कप खिताब हासिल किये थे। क्लब की वेबसाइट पर बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष हर्बर्ट हेनर ने कहा, "गर्ड मुलर महान स्ट्राइकर थे और विश्व फुटबॉल में बेहतरीन इंसान भी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement