नई दिल्ली। जर्मन टॉप फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के एक शीर्ष अधिकारी ने दिल्ली फुटबॉल की मदद की पेशकश की है। बुंदेसलीगा इंटरनेशनल के वैश्विक मार्केटिंग प्रमुख पीयर नोबर्ट ने कहा कि उनका संगठन खेल के संचालन के लिये स्थानीय अधिकारियों से अनुभव साझा कर सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली फुटबॉल की खेल के विकास में मदद कर सकते हैं। स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों से जुड़कर हम बुंदेसलीगा के प्रशंसकों की संख्या में भी इजाफा कर सकेंगे।’’ अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ के पूर्व महासचिव हिशाम अल अमरानी ने दिल्ली में फुटबॉल के विकास के लिये दस साल की योजना का सुझाव दिया है।
इससे पहले दिल्ली फुटबॉल ने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के जन्मदिन के खास मौके पर 3 अगस्त को एक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें खेल मंत्री किरण रिजिजू, एएफसी के महासचिव डाटो विंडसर, जगदीश मिश्रा, फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन वर्चुअल रुप से मौजूद थे।