Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर बढ़ाया पहला कदम

जर्मन फुटबॉल ने पाबंदियों में छूट की ओर बढ़ाया पहला कदम

कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े नियमों के साथ लगभग एक महीने तक खेल के आयोजन के बाद जर्मनी की फुटबॉल में साफ-सफाई के कड़े नियमों में कुछ छूट मिल सकती है। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 11, 2020 23:20 IST
Football- India TV Hindi
Image Source : GETTY Football

बर्लिन| कोरोना वायरस महामारी के बीच कड़े नियमों के साथ लगभग एक महीने तक खेल के आयोजन के बाद जर्मनी की फुटबॉल में साफ-सफाई के कड़े नियमों में कुछ छूट मिल सकती है। शुक्रवार से बुंदेसलीगा में स्थानापन्न खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी जबकि मैचों के दौरान उपस्थित मीडिया की संख्या भी 13 से बढ़ाकर 26 कर दी गई है।

यह बदलाव दूसरी डिविजन, तीसरी डिविजन और महिला बुंदेसलीगा के अलावा पुरुष और महिला जर्मन कप फाइनल में भी लागू होंगे।

ये भी पढ़े : यूरोपीय फुटबॉल का कार्यक्रम अगले सप्ताह तय करेगा यूएफा

जर्मन सॉकर फेडरेशन और लीग ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘श्रम मंत्रालय और सामाजिक मामलों के मंत्रालय ने जिम्मेदार प्राधिकरण के साथ सलाह मशविरे के बाद सार्स-कोविड-2 के खिलाफ काम के समय बचाव के इन बदलावों को स्वीकार किया है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement