Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रीयाल मैड्रिड के अंतिम ला लीगा मैच से गैरेथ बेल को नहीं मिली टीम में जगह

रीयाल मैड्रिड के अंतिम ला लीगा मैच से गैरेथ बेल को नहीं मिली टीम में जगह

बेल ने 2013 में टोटेनहैम से विश्व रिकॉर्ड 10 करोड़ यूरो की ट्रांस्फर फीस पर मैड्रिड के साथ जुड़ने के बाद टीम को चार चैंपियन्स लीग खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 

Edited by: Bhasha
Published : July 19, 2020 11:10 IST
Gareth Bale, Gareth Bale news, Gareth Bale Real Madrid, Real Madrid, Real Madrid La Liga, Zinedine Z
Image Source : GETTY IMAGES Gareth Bale

वेल्स के स्टार फुटबॉलर गैरेथ बेल को स्पेनिश लीग ला लीगा के अंतिम मुकाबले के लिए रीयाल मैड्रिड की टीम में जगह नहीं दी गई है। बेल के लिए यह झटका है जिन्हें क्लब मैनेजर जिनेदिन जिदान अधिक तरजीह नहीं दे रहे हैं। 

बेल ने 2013 में टोटेनहैम से विश्व रिकॉर्ड 10 करोड़ यूरो की ट्रांस्फर फीस पर मैड्रिड के साथ जुड़ने के बाद टीम को चार चैंपियन्स लीग खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। 

हाल के वर्षों में टीम में बेल की भूमिका में गिरावट आई है और उनके ट्रांस्फर की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस सत्र में मैड्रिड की स्पेनिश लीग में खिताबी जीत के दौरान बेल अधिकांश समय बाहर रहे जिससे माना जा रहा है कि स्पेन की इस टीम से उनका नाता टूटने वाला है। 

बेल के अलावा जेम्स रोड्रिग्ज को भी रविवार को लेगानेस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। लेगानेस पर निचली लीग में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement