कोलकाता। स्पेन के मिडफील्डर एडु गार्सिया ने हाल में विलय के बाद बनी एटीके मोहन बागान एफसी के साथ दो साल का करार किया है। कोलकाता की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को यह घोषणा की।
गार्सिया 2017-18 में बेंगलुरू एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि 2018-19 सत्र के दूसरे हाफ में वह एटीके की ओर से खेले थे और चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ विजयी गोल दागकार टीम को पिछले सत्र में रिकॉर्ड तीसरा खिताब दिलाया था।
तीस साल के गार्सिया ने बयान में कहा, ‘‘मैं कोलकाता और आईएसएल में दो और साल खेलना जारी रखकर काफी खुश हूं। मैं एक बार फिर टीम की जर्सी पहनने को लेकर उत्सुक हूं और क्लब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।’’
गार्सिया ने पिछले सत्र में एटीके की ओर से 6 गोल किए और तीन गोल करने में मदद की। इस अनुबंध के साथ एंटोनियो हबास के मार्गदर्शन में खेलने वाली टीम ने रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और जावी हर्नांडिज की चौकड़ी को बरकरार रखा है।