Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बिना वैक्सीन के खेल बहाल नहीं हो, वाडा से हरी झंडी लेना ना भूलें : बी साइ प्रणीत

बिना वैक्सीन के खेल बहाल नहीं हो, वाडा से हरी झंडी लेना ना भूलें : बी साइ प्रणीत

प्रणीत ने कहा,‘‘टीकाकरण से मुझे परहेज नहीं है लेकिन इसका खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं होना चाहिये यानी इसमें कोई प्रतिबंधित दवा न हो।’’   

Reported by: Bhasha
Published on: April 30, 2020 20:21 IST
Games are not restored without vaccine, do not forget to take the green signal from Wada: B. Sai Pra- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @PBLINDIALIVE Games are not restored without vaccine, do not forget to take the green signal from Wada: B. Sai Praneeth

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी बी साइ प्रणीत का मानना है कि खेलों की बहाली तभी हो जब कोरोना वायरस का वैक्सीन बन जाये और इसे विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी से मंजूरी मिल जाये । टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कहा था कि वह कोरोना वायरस के लिये अनिवार्य टीकाकरण के खिलाफ हैं। 

प्रणीत ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,‘‘टीकाकरण से मुझे परहेज नहीं है लेकिन इसका खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं होना चाहिये यानी इसमें कोई प्रतिबंधित दवा न हो।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) को यह देखना होगा । यदि इसमें कोई शक्तिवर्धक पदार्थ नहीं है तो वे इसे सूची में डाल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि टीके में शामिल दवा का खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - आईएसएल टीम एफसी गोवा ने हुआन फेरंडो को नियुक्त किया मुख्य कोच

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में खेल बंद है और तोक्यो ओलंपिक भी एक साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समन्वय आयोग के प्रमुख जान कोट्स ने कहा है कि अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक से पहले वैक्सीन जरूरी नहीं है लेकिन प्रणीत का मानना है कि इसका वैक्सीन बनने तक खेल बहाल होते नहीं दिखते। 

उन्होंने कहा,‘‘बिना वैक्सीन के हालात सामान्य होने पर भी डर बना रहेगा। खिलाड़ियों को काफी यात्रा करनी होती है और हम चीन, कोरिया जैसे देशों में जाने से डरेंगे जहां कई टूर्नामेंट होते हैं।’’ 

प्रणीत ने कहा,‘‘हवाई अड्डे पर भी संक्रमण हो सकता है । हमें हर समय मास्क पहनना होगा, सेनिटाइजर्स इस्तेमाल करने होंगे और फ्लाइट में सामाजिक दूरी भी संभव नहीं है। खेलते समय शटल को छूना होगा जिसे कइयों ने छुआ होगा। आप शर्ट नहीं उतार सकते, नैपकिन का इस्तेमाल, चेहरा पोछना सभी में एहतियात बरतनी होगी। वैक्सीन होने पर इतना डर नहीं होगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement