Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप: नारंग को सिल्वर, अन्नु राज को ब्रॉन्ज मेडल

कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप: नारंग को सिल्वर, अन्नु राज को ब्रॉन्ज मेडल

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने शानदार वापसी करते हुए राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में आज पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Reported by: Bhasha
Published : November 02, 2017 15:37 IST
 [Hindustan Times]
Gagan Narang wins silver in Commonwealth...
[Hindustan Times] Gagan Narang wins silver in Commonwealth Shooting Championships

गोल्ड कोस्ट: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने शानदार वापसी करते हुए राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में आज पुरूषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय टीम में वापसी करने वाली अन्नु राज सिंह ने महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता ने फाइनल में 28 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं रियो ओलंपिक 2016 के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे नारंग ने क्वालीफिकेशन में 617. 6 का स्कोर करके चौथा स्थान हासिल किया । फाइनल में उन्होंने 246.3 का स्कोर किया । वह स्वर्ण पदक विजेता से 1.4 अंक ही पीछे रहे।

उन्होंने कहा ,‘‘ काफी तेज हवा चल रही थी । यह मेरे सब्र का इम्तिहान था । यह अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। फाइनल में स्कोर बेहतर हो सकता था और मुझे उस दिशा में प्रयास करना होगा।’’ भारत के स्वप्निल सुरेश कुशाले को इसी वर्ग में कांस्य पदक मिला जबकि आस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में अन्नु राज को कांस्य, मेजबान निशानेबाज एल याउमलेउस्के को स्वर्ण और ई गालियाबोविच को रजत पदक मिला।

इससे पहले कल भारत ने दो स्वर्ण समेत पांच पदक जीते थे । भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्लीन स्वीप किया जब शाहजार रिजवी, ओंकार सिंह और जीतू राय ने क्रमश: स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पूजा घाटकर को स्वर्ण पदक मिला जबकि अंजुम मुद्गल ने रजत पदक जीता।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement