Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रेंच टेनिस संघ ने खिलाड़ियों की मदद के लिये बनायी ख़ास योजना

फ्रेंच टेनिस संघ ने खिलाड़ियों की मदद के लिये बनायी ख़ास योजना

एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इस महीने घोषणा की थी कि पुरूष और महिला पेशेवर टूर कम से कम 13 जुलाई तक निलंबित रहेगा। 

Reported by: Bhasha
Published : April 10, 2020 21:08 IST
Tennis Players
Image Source : AP Tennis Players

वाशिंगटन|| फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे पेशेवर खिलाड़ियों की मदद के लिये 3.8 करोड़ डालर की योजना बनाई है। महासंघ ने कहा कि उसने इस योजना को मंजूरी दी है जिससे इस स्वास्थ्य संकट से प्रभावित क्लबों, कोचों, अधिकारियों और टूर्नामेंट आयोजकों को भी मदद मिलेगी।

हालांकि इसके आवंटन को लेकर व्यावहारिक इंतजाम पर चर्चा की जरूरत है। एटीपी और डब्ल्यूटीए ने इस महीने घोषणा की थी कि पुरूष और महिला पेशेवर टूर कम से कम 13 जुलाई तक निलंबित रहेगा।

इस वायरस के कारण विम्बलडन भी रद्द हो चुका है जबकि फ्रेंच ओपन भी मई से सितंबर तक स्थगित हो गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement