पेरिस: शीर्ष ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे और सातवें वरीय स्पेन के डेविड फेरर ने सोमवार को अपने-अपने मैच जीतकर फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल में दोनों खिलाड़ी एकदूसरे को चुनौती देंगे। तीसरे वरीय मरे ने सुजाने लेंगलेन कोर्ट में हुए चौथे दौर के मैच में स्थानीय चुनौती जेरेमी चार्डी को, जबकि फेरर ने कोर्ट-1 में हुए मैच में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दी।
फेरर ने जहां सीधे सेटों में जीत हासिल की वहीं मरे को जीत के लिए चार सेटों तक जूझना पड़ा।
मरे ने चार्डी को 6-4 3-6 6-3 6-2 से मात देकर पांचवीं बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्ले कोर्ट पर मौजूदा सत्र में मरे की यह 14वीं जीत है। इस वर्ष क्ले कोर्ट पर मरे अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं और दो खिताब जीत चुके हैं।
चार्डी ने मरे के बराबर ही चार एस लगाए और 35 के मुकाबले 49 विनर्स लगाए। हालांकि उन्हें 56 गैरवाजिब गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
उधर फेरर ने सिलिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-4 से हराया।
इससे पहले सोमवार को पुरुष एकल वर्ग में दूसरे वरीय स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे। फेडरर ने स्थानीय खिलाड़ी गेन मोनफिल्स को दो दिन तक चले मैच में 6-3, 4-6, 6-4, 6-1 से मात दी।
फेडरर और मोनफिल्स के बीच यह मुकाबला रविवार को ही शुरू हुआ, लेकिन दो सेट के बाद ही खराब रोशनी के कारण मैच रोक देना पड़ा। पहले दिन एक-एक सेट जीत दोनों खिलाड़ी बराबरी पर थे, लेकिन सोमवार को दिन फेडरर का था और उन्होंने बिना धैर्य खोए दोनों सेट जीत मैच अपने नाम कर लिया।