Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर जोकोविच बाहर, स्टीफंस सेमीफाइनल में, बोपन्ना भी हारे

फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर जोकोविच बाहर, स्टीफंस सेमीफाइनल में, बोपन्ना भी हारे

इटली के मार्को चेचेहिनाटो ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए नोवाक जोकोविच को कड़े मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 06, 2018 11:05 IST
मार्को चेचेहिनाटो और...- India TV Hindi
मार्को चेचेहिनाटो और नोवाक जोकोविच

पेरिस: इटली के टेनिस खिलाड़ी मार्को चेचेहिनाटो ने मंगलवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए 12 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कड़े मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं ऑस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। महिला एकल वर्ग में अमेरिका की मेडिसन कीज और स्लोने स्टीफंस भी अंतिम-4 में पहुंचने में सफल रही हैं। वहीं पुरुष युगल वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना का पुरुष युगल में अभियान खत्म हो गया है।

वर्ल्ड नंबर-72 चेचेहिनाटो ने टूर्नामेंट की 20वीं सीड जोकोविच को 6-3, 7-6 (7-4), 1-6, 7-6 (13-11) से मात दी। यह मैच तीन घंटे 26 मिनट तक चला। पहले दो सेट हारने के बाद लग रहा था कि जोकोविच आसानी से यह मैच हार जाएंगे, लेकिन 2016 के इस विजेता खिलाड़ी ने तीसरा सेट अपने नाम कर मुकाबला रोचक बना दिया। चौथे सेट में भी बेहतरीन खेल देखा गया और दोनों खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत से अंक लेने के प्रयास किए, जिसमें अंत में चेचेहिनाटो सफल रहे। 

वहीं पुरुष एकल वर्ग में बोपन्ना और फ्रांस के रोजर वेसेलिने की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोट मेकटिक और आस्टिया के एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी ने सीधे सेटों में 7-6 (7-4), 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। रौलां गैरों टूनार्मेंट में सातवीं सीड थीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-1 से मात दी।थीम ने दूसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव को एक घंटे 50 मिनट में हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। उन्होंने इस जीत के साथ ही पिछले महीने एटीपी मैड्रिड मास्टर्स फाइनल में ज्वेरेव से मिली हार का बदला भी चुका लिया। थीम ने पूरे मैच के दौरान पांच ऐस लगाए जबकि ज्वेरेव दो ही ऐस लगा पाए। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने इसके अलावा 25 विनर्स और जर्मन खिलाड़ी ने 19 विनर्स लगाए। 

21 साल के ज्वेरेव दूसरे सेट के दौरान चोटिल हो गए और फिर उन्हें मेडिकल उपचार की जरूरत पड़ गई। जब वह वापस कोर्ट पर लौटे तब भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। थीम ने इस जीत के बाद कहा, "आज का मैच उनके (ज्वेरेव के) लिए मुश्किल था। वह इस दौरे पर सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि इस ग्रैंड स्लैम के बाद अन्य मुकाबलों में हमारे बीच और कई मुकाबले होंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement