Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. French League -1 : पोछेटिनो के मार्गदर्शन में पीएसजी ने हासिल की पहली जीत

French League -1 : पोछेटिनो के मार्गदर्शन में पीएसजी ने हासिल की पहली जीत

पेरिस सेंट जर्मेन ने ब्रेस्ट को 3-0 से हरा कर फ्रेंच लीग में शानदार जीत दर्ज की है। यह क्लब की नए कोच माउरिसियो पोछेटिनो के मार्गदर्शन में पहली जीत है।

Reported by: IANS
Published on: January 10, 2021 12:44 IST
Parid Saint German- India TV Hindi
Image Source : GETTY Parid Saint German

पेरिस| फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन ने ब्रेस्ट को 3-0 से हरा कर फ्रेंच लीग में शानदार जीत दर्ज की है। यह क्लब की नए कोच माउरिसियो पोछेटिनो के मार्गदर्शन में पहली जीत है। वहीं लियोन ने रेनेस में 2-2 से ड्रॉ खेला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीएसजी ने पोछेटिनो के क्लब के साथ पहले मैच में ड्रॉ मैच खेला था, लेकिन शनिवार को खेले गए मैच में टीम ने सुधार करते हुए जीत हासिल की।

मोइस कीन द्वारा 16वें मिनट में किए गए गोल ने पीएसजी को बढ़त दिला दी। इसके बाद आखिरी के 10 मिनट में माउरो इकार्डी और पाब्लो साराबिया ने गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

मैच के बाद पोछेटिनो ने कहा, "हमें साथ में काम करते हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और हमने दो बेहद प्रतिस्पर्धी मैच खेले हैं।"

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों ने जो प्रयास किए मैं उससे बेहद खुश हूं। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और एक अहम जीत।"

ये भी पढ़े -  Ind vs Aus : विकेट के पीछे डाइव मारते हुए साहा ने धाकड़ कैच से किया लाबुशेन की पारी का अंत, देखें Video 

इस जीत के साथ ही पीएसजी ने लियोन के साथ अंकों के फासले को कम कर लिया है। दोनों टीमों में अब सिर्फ एक अंक का अंतर है।

लियोन, रेनेस के खिलाफ हार की तरफ बढ़ रही थी। क्लेमेंट ग्रीनिएर और बेंजामिन बाउरिगेयुड ने रेनेस को 2-0 से आगे कर दिया था। लियोन ने मैच के आखिरी मिनटों में वापसी करते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। 79वें मिनट में मेमफिस डेपे ने लियोन के लिए पहला गोल किया और इसके तीन मिनट बाद जेसन डेनायेर ने लियोन को बराबरी पर ला दिया।

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : 15 साल बाद स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी ने सिडनी में भारत के खिलाफ रचा ये कीर्तिमान 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement