Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इस अनोखे तरीके के जरिए अस्पतालों के लिये धन जुटा रहा है फ्रांसीसी फुटबॉल

इस अनोखे तरीके के जरिए अस्पतालों के लिये धन जुटा रहा है फ्रांसीसी फुटबॉल

फुटबॉल प्रेमियों को ‘वायरस के खिलाफ हम सब एक हैं’ अभियान में पांच यूरो दान करने होंगे और इसके बदले में उनके पास दिग्गज फुटबालरों के हस्ताक्षर वाली जर्सी जीतने का मौका होगा।

Reported by: Bhasha
Updated : April 30, 2020 15:28 IST
French football is raising money for hospitals through this unique way
Image Source : GETTY IMAGES French football is raising money for hospitals through this unique way

पेरिस। फ्रांसीसी फुटबॉल लीग ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अस्पतालों और चिकित्सा स्टाफ के लिये धन जुटाने में मदद करने के लिये एक अनोखे तरह की लॉटरी शुरू की है। फुटबॉल प्रेमियों को ‘वायरस के खिलाफ हम सब एक हैं’ अभियान में पांच यूरो दान करने होंगे और इसके बदले में उनके पास दिग्गज फुटबालरों के हस्ताक्षर वाली जर्सी जीतने का मौका होगा। 

फ्रांसीसी चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन की जर्सी पर काइलन मबापे और एडिसन कवानी ने हस्ताक्षर किये हैं। फ्रांस को 2016 में यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिमित्री पायेट ने मार्सेली की जर्सी पर हस्ताक्षर किये हैं जबकि लियोन की जर्सी पर होसेम आओर के हस्ताक्षर हैं।

ये भी पढ़ें - AIBA का आरोप, कहा- भारतीय मुक्केबाजी संघ पर पिछला मेजबानी शुल्क भी बकाया

लीग ने कहा कि फ्रांसीसी फुटबॉल के पूर्व प्रयासों से पहले ही 20 लाख यूरो जुटाया जा चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail