Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हमले के बावजूद फ्रांस ने खेला पूरा मैत्री मैच

हमले के बावजूद फ्रांस ने खेला पूरा मैत्री मैच

पेरिस: फ्रांस और जर्मनी ने पहले हाफ के दौरान स्टेडियम के बाहर दो भीषण धमाकों के बावजूद कल यहां मैत्री फुटबाल का पूरा मैच खेला जिसमें मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन को 2-0 से हराया।

Bhasha
Updated on: November 14, 2015 14:45 IST
हमले के बावजूद फ्रांस...- India TV Hindi
हमले के बावजूद फ्रांस ने खेला पूरा मैत्री मैच

पेरिस: फ्रांस और जर्मनी ने पहले हाफ के दौरान स्टेडियम के बाहर दो भीषण धमाकों के बावजूद कल यहां मैत्री फुटबाल का पूरा मैच खेला जिसमें मेजबान टीम ने विश्व चैंपियन को 2-0 से हराया।

बाद में यह स्पष्ट हो गया कि ये धमाके भी कल शाम फ्रांसीसी राजधानी पेरिस में कई जगहों पर हुए विस्फोटों और गोलीबारी का हिस्सा थे।

उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस स्थित नेशनल स्टेडियम के बाहर दो बड़े धमाके हुए। फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद भी स्टेडियम में उपस्थित थे। उन्हें जब सेंट्रल पेरिस में गोलीबारी और बातांक्लां कनसर्ट स्थल पर बंधक बनाये जाने की सूचना मिली तो वह स्टेडियम से जल्द बाहर चले गये।

इसके बावजूद स्ताद द फ्रांस में मौजूद 80 हजार दर्शकों में से बहुत कम को बाहर की घटनाओं के बारे में पता चला और उन्होंने दोनों हाफ में ओलिवर गिरोड और आंद्रे पियरे गिगनैक के गोल का पूरा आनंद उठाया।

स्टेडियम के चारों तरफ हालांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आखिरी सीटी बजने के बाद भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी। बाहर निकलने के रास्ते सीमित थे और बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान पर पहुंच गये हालांकि उनमें किसी तरह की घबराहट नहीं दिखी।

इससे पहले जर्मन टीम को पश्चिम पेरिस स्थित होटल से बम होने की आशंका के कारण दूसरी जगह पर ठहराया गया। इसके बावजूद मैच खेला गया। यह इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल जुलाई में रियो डि जनेरिया में विश्व कप क्वार्टर फाइनल के बाद पहला मुकाबला था। उस मैच में जर्मनी ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement