पेरिस। दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति टोकियो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने से इनकार कर रही है। अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि इस महामारी को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित कर देना चाहिए और बिना दर्शकों के अगर इसका आयोजन होता है तो इसका फायदा नहीं है।
इसी कड़ी में अब फ्रांस एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर अपनी नराजगी दिखाई है। फ्रांस एथलेटिक्स महासंग ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए हालात के बावजूद टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने से क्यों इनकार कर रही है।
आंद्रे गिरोड ने कहा कि फ्रांस राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आईओसी नंबर एक ओलंपिक खेल की बात नहीं सुन रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई इस बात से सहमत है कि खेल निर्धारित तारीख पर आयोजित नहीं किये जा सकते।’’
(With PTI Inputs)