Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फ्रांस एथलेटिक्स प्रमुख ने भी की ओलंपिक स्थगित करने की मांग

फ्रांस एथलेटिक्स प्रमुख ने भी की ओलंपिक स्थगित करने की मांग

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई इस बात से सहमत है कि खेल निर्धारित तारीख पर आयोजित नहीं किये जा सकते।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 23, 2020 7:56 IST
France athletics chief also demanded postponement of Olympics - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES France athletics chief also demanded postponement of Olympics 

पेरिस। दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति टोकियो ओलंपिक 2020 को स्थगित करने से इनकार कर रही है। अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि इस महामारी को देखते हुए ओलंपिक को स्थगित कर देना चाहिए और बिना दर्शकों के अगर इसका आयोजन होता है तो इसका फायदा नहीं है।

इसी कड़ी में अब फ्रांस एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर अपनी नराजगी दिखाई है। फ्रांस एथलेटिक्स महासंग ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए हालात के बावजूद टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने से क्यों इनकार कर रही है। 

आंद्रे गिरोड ने कहा कि फ्रांस राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आईओसी नंबर एक ओलंपिक खेल की बात नहीं सुन रही।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई इस बात से सहमत है कि खेल निर्धारित तारीख पर आयोजित नहीं किये जा सकते।’’

(With PTI Inputs)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement