![autodromo internacional, autodromo internacional do algarve, covid-19 pandemic, estoril circuit, fia](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) ने कहा है कि पोर्टिमाओं स्थित ऑटोड्रोमो इंटरनेशनल डो अल्ग्रेवे (एआए) 25 अक्टूबर को फॉर्मूला-1 ग्रां प्री की मेजबानी करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ मुताबिक, इस घोषणा के बाद पुर्तगाल में एफ-1 की 24 साल बाद वापसी होगी। राजधानी लिस्बन में आखिरी रेस 1996 में हुई थी।
पुर्तगाल ऑटोमोबाइल एंड काटिर्ंग (एफपीएके) के अध्यक्ष नी अमोरिम ने शुक्रवार को हुई घोषणा को अपने लिए ऐतिहासिक बताया है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस खबर का लंबे समय से इंतजार था क्योंकि मार्च से हमने इसे संभव बनाने के लिए काफी कुछ किया है, एफआई से बात करने के अलावा सरकार से चर्चा तक।"
एफ-1 2020 सीजन की शुरुआत आस्ट्रेलिया में 15 मार्च से होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण वह स्थगित कर दी गई। इसी बीमारी के कारण एफ-1 कैलेंडर को काफी नुकसान उठाना पड़ा और कई रेसों को स्थगित तथा रद्द कर दिया गया।
पुर्तगाल में होने वाली रेस के साथ ही जर्मनी और इटली में रेसों की मेजबानी की घोषणा की गई। यह तीनों जगहें पहले 2020 कैलेंडर का हिस्सा नहीं थीं।