स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया)| फार्मूला वन (एफ-वन) ने इस साल के लिए शुक्रवार को जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहली मुगेलो सर्किट पर टस्कन ग्रां प्री का 13 सितंबर को आयोजन होगा जबकि इसके दो सप्ताह बाद रूस के सोच्चि में होने वाला ग्रां प्री दर्शकों के साथ सत्र का पहला रेस हो सकता है। कोरोना वायरस के कारण एफवन सत्र इस साल देर से शुरू हुआ। पिछले सप्ताह यहां के रेड बुल रिंग में शुरू हुए रेस में कोविड-19 से बचाव के लिए दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी।
रूसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री चेर्नेशेंको ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस साल सोच्चि के रेस में भाग ले सकते हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘‘रूस फॉर्मूला वन टीमों और दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। सरकार प्रतियोगिता की तैयारी सभी जरूरी सहायता प्रदान करेगी। यह रूस में खेलों के लिए अहम अयोजन होगा।’’ अभी यह स्पष्ट नहीं था कि 55,000 क्षमता वाले सोच्चि ऑटोड्रोम में रूस के अधिकारी कितने प्रशंसकों को अनुमति देंगे। कैलेंडर में इन दो ग्रां प्री के शामिल होने से मौजूदा सत्र में रेस की संख्या 10 हो गयी। सभी रेसों का आयोजन यूरोप में ही होगा।
एफवन को उम्मीद है कि वह दिसंबर में बहरीन और अबु धाबी में रेसों का आयोजन कर सकेगा और सत्र में कुल 15 से 18 रेस होंगी। एफवन के अध्यक्ष चेस कारे ने कहा, ‘‘हमने पिछले सप्ताह आस्ट्रिया में अपने सत्र की शानदार शुरुआत की और हमें उम्मीद है कि 2020 की शेष अवधि में सभी रेसों को आयोजित कर पायेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पहली बार मुगेलो में एफवन रेस का आयोजन करने को लेकर उत्साहित है। यह फेरारी का 1000वां ग्रां प्री होगा।’’