Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पूर्व WWE रेसलर शेड गेसपर्ड तैराकी करते हुए समुद्र में हुए लापता

पूर्व WWE रेसलर शेड गेसपर्ड तैराकी करते हुए समुद्र में हुए लापता

गेसपर्ड के 10 साल के बेटे आरयेह और कई अन्य तैराकों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। रविवार दोपहर लास एंजिलिस के वेनिस बीच पर ये तेज ज्वार में फंस गए थे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2020 13:33 IST
shad gaspard, shad gaspard missing, shad gaspard  news, wwe news
Image Source : INSTAGRAM/@SHADBEAST13 shad gaspard

वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के पूर्व प्रोफेशनल रेसलर शेड गेसपर्ड पिछले सप्ताह अपने बेटे के साथ तैराकी करते हुए साउथ कैलीफोर्निया के समुद्र में बहने के बाद अब भी लापता हैं। गेसपर्ड के 10 साल के बेटे आरयेह और कई अन्य तैराकों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। रविवार दोपहर लास एंजिलिस के वेनिस बीच पर ये तेज ज्वार में फंस गए थे। 

लास एंजिलिस पुलिस ने बयान में कहा, ‘‘लाइफ गार्ड ने जब आखिरी बार गेसपर्ड को देखा तो एक लहर उनसे टकराई थी जो उन्हें बहाकर समुद्र में ले गई।’’ 

पुलिस ने बताया कि 39 साल के गेसपर्ड को जब अंतिम बार देखा गया तो वह तट से 50 यार्ड (46 मीटर) की दूरी पर थे।

इस घटना के बाद गेसपर्ड की पत्नी सेलिना ने एक बयान जारी कहा, ''लाइफ गार्ड, गोताखोर, पुलिस और स्थानीय प्रशासन का मैं आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मेरे बच्चे आरयेह को बचा लिया है और साथ ही वह मेरे पति को खोज रहे हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''शेड के फाइटर हैं, एक योद्धा और चमत्कारिक व्यक्तित्व हैं। हम उनके सुरक्षित वापस लौटने की प्रथाना कर रहे हैं। एक परिवार के नाते मैं उन सब को धन्यवाद देने चाहती हूं जो इस मुश्किल वक्त में हमारे लिए दुआ कर रहे हैं।''

आपको बता दें कि गेसपर्ड डब्ल्यूडब्ल्यूई में जेटीजी के साथ टैग टीम क्राइम टाइम  का हिस्सा रह चुके हैं। एक वक्त पर कंपनी ने उन्हें अच्छा पुश भी दिया था।

हालांकि साल 2010 में उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वे कई सारी टीवी शो और सिनेमा में छोटी मोटी भूमिकाओं में नजर आ आए। साल 2015 में केविन हार्ट की मसहूर कॉमेडी शो 'गेट हार्ड' में भी उन्हें देखा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement