ब्यूनस आयर्स| पूर्व वर्ल्ड नम्बर-3 अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने अपने दाएं घुटने की सर्जरी करा ली है। पोटरो की सर्जरी सफल रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पोटरो ने तीसरी बार अपने दाएं घुटने की सर्जरी कराई है। इस घुटने के कारण उनका करियर काफी हद तक चोट से प्रभावित रहा है।
पोटरो जून 2019 के बाद से कोर्ट पर नहीं उतर सके हैं। लंदन में आयोजित क्लींस एटीवी 500 टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हुए थे।
साल 2009 में अमेरिकी ओपन जीतने वाले पोटरो का हाल का करियर चोट से बुरी तरह प्रभावित रहा है। इस कारण उनकी रैंकिंग में भी काफी गिरावट आई है।
ये भी पढ़े : वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद ओसाका ने लिया नाम वापस, सामने आई ये वजह
साल 2018 में पोटरो ने दो एटीपी खिताब जीते थे और अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन नोवाक जोकोविच के हाथों हार गए थे।
ये भी पढ़े : साल 2020 की 20वीं जीत हासिल कर जोकोविच ने बनाया रिकार्ड, नहीं हारे एक भी मैच
14 महीने से भी अधिक समय तक टेनिस से दूर रहने के बावजूद पुरुष एकल रैंकिंग में पोटरो की मौजूदा रैंकिंग 128वीं है।