Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का 61 साल की उम्र में निधन

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का 61 साल की उम्र में निधन

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया। रॉबिन्सन ऑयरलैंड के रहने वाले थे और कैंसर से पीड़ित थे। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 28, 2020 16:53 IST
लिवरपूल के पूर्व...
Image Source : GETTY IMAGES लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का 61 साल की उम्र में निधन

लिवरपूल के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिन्सन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया। रॉबिन्सन ऑयरलैंड के रहने वाले थे और कैंसर से पीड़ित थे। फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद वह बतौर कमेंटेटर अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह स्पेन के शीर्ष कमेंटेटरों में गिने जाते थे। रॉबिन्सन के परिवार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम बेहद दुख के साथ आपको माइकल के निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं। ’’

इंग्लिश क्लब लीवरपूल के लीजेंड केनी डगलिश ने साथी खिलाड़ी फॉरवर्ड माइकल रॉबिन्सन के निधन पर अपना शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा, "माइकल के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी पत्नी क्रिस और उनके दो बच्चों लियाम और एमी के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।"

रॉबिन्सन ने लिवरपूल में करीब 18 महीने बिताए। उन्होंने 1983-84 सीज़न के दौरान 42 मैचों में 12 गोल दागे। रॉबिन्सन लिवरपूल की उस टीमों का हिस्सा थे जिसने 1984 में लीग खिताब, लीग कप और यूरोपियन कप का खिताब जीतकर हैट्रिक बनायी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement