Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पूर्व भारतीय कप्तान ब्रूनो कोटिन्हो ने एएफसी टूर्नामेंट के लिए गोवा को दिया जीत का मंत्र

पूर्व भारतीय कप्तान ब्रूनो कोटिन्हो ने एएफसी टूर्नामेंट के लिए गोवा को दिया जीत का मंत्र

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा इस महाद्वीप क्लब प्रतियोगिता में खेलने वाला देश का पहला क्लब बनेगा।

Reported by: Bhasha
Published : April 11, 2021 16:53 IST
Bruno Coutinho
Image Source : TWITTER- @SEVENSFTBL Bruno Coutinho

नई दिल्ली| पूर्व भारतीय कप्तान ब्रूनो कोटिन्हो ने कहा है कि एएफसी चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही एफसी गोवा को ‘जीत की मानसिकता’ और ‘सतर्क’ रवैये के साथ उतरने की जरूरत है। इस लीग के ग्रुप चरण का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है। 

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा इस महाद्वीप क्लब प्रतियोगिता में खेलने वाला देश का पहला क्लब बनेगा। टीम 14 अप्रैल को कतर के क्लब अल-रेयान से भिड़ेगी। एफसी गोवा को ग्रुप ई में अल-रेयान, पर्सिपोलिस और अल-वाहदा के साथ रखा गया है। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्रूनो ने कहा, ‘‘जो क्लब यहां आ रहे हैं वे पहले से ही शीर्ष स्तर पर खेल रहे हैं। वे पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और पश्चिम एशियाई देशों की टीमों के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। इसके विपरीत हम पदार्पण कर रहे हैं। इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सीएसके के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले शिखर धवन, पंत की कप्तानी पर यह क्या बोल गए !

ब्रूनो ने कहा, ‘‘डरने की कोई वजह नहीं है। आपको जीतने की मानसिकता के साथ उतरना होगा जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।’’  ग्रुप ई के पहले मुकाबले में ईरान के पर्सिपोलिस का सामना यूएई के अल-वाहदा से होगा। इसके बाद मेजबान एफसी गोवा की टीम कतर की टीम अल-रेयान से भिड़ेगी। 

अर्जुन पुरस्कार विजेता ब्रूनो ने कहा, ‘‘यह भारतीय प्रशंसकों और भारतीय फुटबॉल प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा मौका है कि एएफसी चैंपियन्स लीग का आयोजन गोवा में हो रहा है। यह खिलाड़ियों और गोवा का नागरिक होने के कारण मेरे लिए सम्मान की बात है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement