Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर लगा जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आरोप

फीफा के पूर्व अध्यक्ष पर लगा जांच रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आरोप

ट्रिब्यून डी जिनेवा’ अखबार के अनुसार इन्फैनटिनो इस जांच से ‘चिंतित’ है और वरिष्ठ अभियोजक बने बचपन के अपने दोस्त रिनाल्डो अर्नाल्ड को इस बारे में लिखा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 27, 2020 23:06 IST
Former FIFA president accused of interfering to stop investigation
Image Source : GETTY IMAGES Former FIFA president accused of interfering to stop investigation

लुसाने। फीफा के पूर्व अध्यक्ष िजयानी इनफैनटिनो पर हाल ही में आरोप लगा है कि उनके खिलाफ हो रही जांच को रोकने के लिए अटॉर्नी जनरल के साथ मिलकर हस्तक्षेप किया है। यह आरोप स्विट्जरलैंड के एक अखबार ने सोमवार को लगाया है। जनरल के कार्यालय (ओएजी) ने 2016 में इस जांच की शुरूआत तब की थी जब वह फीफा के अध्यक्ष बने थे। यह जांच उनके यूएफा के कानूनी मामलों के निदेशक के रूप में उनकी पिछली भूमिका से जुड़ी है, जहां उन्होंने एक बाहरी कंपनी के साथ टेलीविजन अधिकार का अनुबंध किया था। 

ट्रिब्यून डी जिनेवा’ अखबार के अनुसार इन्फैनटिनो इस जांच से ‘चिंतित’ है और वरिष्ठ अभियोजक बने बचपन के अपने दोस्त रिनाल्डो अर्नाल्ड को इस बारे में लिखा है। 

खबार के मुताबिक उन्होंने इस ईमेल में लिखा है, ‘‘ मैं ओएजी को यह समझाने की कोशिश करूंगा कि यह मेरे हित में है कि सब कुछ जल्द से जल्द खत्म हो जाए। यह साफ तौर पर कहा जाए कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’’ 

ये भी पढ़ें - एनएफएल ग्रेटस के साथ होने वाले मैच में होगी छींटाकशी : टाइगर वु़ड्स

इन्फेंटिनो और अटॉर्नी जनरल माइकल लॉबर के बीच पहली बैठक करने वाले अर्नाल्ड ने उन्हें जवाब दिया,‘‘फिलहाल यह महत्वपूर्ण है कि दो सप्ताह में बैठक है। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हारे साथ फिर से आ सकता हूं।’’ 

अखबार के मुताबिक, ‘‘ यह बैठक 22 अप्रैल 2016 के हुई थी लेकिन इस बैठक में क्या हुआ यह ‘रहस्य’ ही रह गया। ओएजी ने भी इस मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement