कोरोना वायरस महामारी कारण इस समय पूरी दुनिया में लगभग लॉकडाउन की स्थिति है और सभी देश की सरकारें अपनी जनता से इस मुश्किल समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। इस बीच फुटबॉल जगत से एक बड़ी खबर आई है।
दरअसल, फुटबॉलर सालोमोन कालोउ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की वजह से उनके क्लब ने निलंबित कर दिया है। आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी सालोमोन मौजूदा समय में जर्मन क्लब हेरथा बर्लिन का हिस्सा हैं और पूर्व में चेल्सी के लिए बतौर फॉरवर्ड खिलाड़ी खेल चुके हैं।
सालोमोन कालोउ पर क्लब ने ये कार्रवाई उस वीडियो के सामने आने के बाद की है जिसमें वह हेरथा बर्लिन के खिलाड़ी और कर्मचारियों के साथ हाथ मिला रहे हैं। सालोमोन ने खुद ही फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट किया था। जर्मन फुटबॉल लीग ने एक बयान में कहा, ‘‘सालोमोन कालोउ की हेरथा ड्रेसिंग रूम की तस्वीरें अस्वीकार्य है। क्लब ने तुरंत प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। उन्होंने अपने बर्ताव के लिये बाद में माफी मांगी।"
(With PTI Inputs)