Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के कोच रह चुके रेडोमिर एंटिक का 71 साल की उम्र में निधन

एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के कोच रह चुके रेडोमिर एंटिक का 71 साल की उम्र में निधन

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के पूर्व मुख्य कोच रेडोमिर एंटिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

Reported by: IANS
Published : April 07, 2020 12:55 IST
एटलेटिको मेड्रिड और...
Image Source : GETTY IMAGES एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के कोच रह चुके रेडोमिर एंटिक का 71 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड और बार्सिलोना के पूर्व मुख्य कोच रेडोमिर एंटिक का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 71 साल के थे। एंटिक के मार्गदर्शन में ही एटलेटिको मेड्रिड ने 1995-96 में ला लीगा और कोपा डेल रे कप का खिताब जीता था।

एटलेटिको मेड्रिड ने सोमवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्लब ने कहा, " एटलेटिको मेड्रिड अपने पूर्व कोच एंटिक के निधन पर शोक व्यक्त करता है। वह हमारे लेजेंड कोच थे। वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

एंटिक 2002-03 में बार्सिलोना के कोच थे। बार्सिलोना क्लब ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। सर्बिया के रहने वाले एंटिक मार्च 1991 से जनवरी 1992 तक 10 महीने के लिए स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के भी कोच बने थे। सर्बिया के फुटबाल महासंघ ने एंटिक के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement