नई दिल्ली। भारत के जाने माने फुटबॉलर चक्रवात अम्फान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे गए हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए 38 फुटबॉलर आगे आए हैं। खिलाड़ियों के इस समूह को ‘मानवता के खिलाड़ी’ नाम दिया गया है और इसमें सुब्रत पॉल, मेहताब हुसैन, अर्नब मंडल, सुभाशीष रॉय चौधरी, संदीप नंदी, प्रणय हलधर, प्रीतम कोटल, सौविक घोष जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
पॉल ने कहा, ‘‘प्रशंसकों का प्यार ही फुटबॉलर का जीवन होता है। हमें लगता है कि यह चक्रवाव अम्फान के प्रकोप का सामना करने वालों की मदद का समय है। संकट के समय एक-दूसरे की मदद करना ही जीवन है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और मदद करें।’’
राष्ट्रीय टीम के मिडफील्डर हलधर ने बताया कि प्रभावित लोगों से मिलने और उनकी मदद के लिए कुछ खिलाड़ी अम्फान प्रभावित इलाकों का दौरा करने की तैयारी में भी हैं। हलधर ने कहा, ‘‘मैंने खबरें सुनी हैं कि कुछ लोगों ने अपने घर गंवा दिए। कइयों के खेत उजड़ गए और उनके पूरे साल की मेहनत बर्बाद हो गई। हमारे में से कुछ प्रभावित इलाकों में जाएंगे और जितना संभव हो लोगों की मदद करने का प्रयास करेंगे।’’