Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम 105वें स्थान पर कायम

फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम 105वें स्थान पर कायम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 105वें स्थान पर कायम है। 

Reported by: IANS
Published : May 27, 2021 20:06 IST
फीफा रैंकिंग में...
Image Source : INDIAN FOOTBALL फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम 105वें स्थान पर कायम

नई दिल्ली| भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में 105वें स्थान पर कायम है। वहीं, महिलाओं की टीम को पिछले महीने जारी रैंकिंग में चार स्थान का नुकसान हुआ था और वे 57वें स्थान पर खिसक गई थी।

फीफा ने एक बयान में कहा, " पिछले संस्करण के बाद से अब तक केवल एक ही मैच खेला गया है, जोकि बहरीन और यूक्रेन के बीच खेला गया था और जिसमें दोनों टीमें 1-1 से ड्रॉ रही थी। टॉप-50 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और बेल्जियम टॉप पर कायम है। उसके बाद फ्रांस और फिर ब्राजील है।"

इंग्लैड चौथे और पुर्तगाल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। महिलाओं की रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर विराजमान है जबकि जर्मनी दूसरे और नीदरलैंडस तीसरे स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement