Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. LIVE फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप 2017 Score and Updates: ब्राजील को 3-1 से रौंदकर पहली बार फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

LIVE फीफा अंडर 17 वर्ल्डकप 2017 Score and Updates: ब्राजील को 3-1 से रौंदकर पहली बार फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

कोलकाता में भारतीय फैंस ब्राजील का जमकर समर्थन कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग जारी।

Reported by: Shradha Bagdwal
Updated : October 25, 2017 19:22 IST
brewester
brewester

  • ब्राजील को 3-1 से रौंदकर पहली बार फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
  • 90 मिनट का खेल पूरा, 5 मिनट का समय और दिया जाएगा
  • 5 मिनट का खेल बाकी इंग्लैंड का फाइनल में जगह बनाना तय
  • ब्रेवस्टर 77वें मिनट में इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया
  • हैट्रिक ! ब्रेवस्टर ने इंग्लैंड के लिए तीसरा गोल किया
  • पहले हाफ बेहद शानदार था, दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया
  • इंग्लैंड और ब्राजील के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरु
  • ब्रेवस्टर ने इंग्लैंड को फिर बढ़त दिला दी
  • इंग्लैंड ने किया दूसरा गोल, इंग्लैंड 2-1 ब्राजील
  • 21वें मिनट में वेस्ली ने ब्राजील के लिए बराबरी का गोल किया
  • ब्राजील ने दागा बराबरी का गोल
  • इंग्लैंड के लिए एक बार फिर ब्रेवस्टर ने 10वें मिनट में किया गोल
  • इंग्लैंड के लिए शानदार शुरुआत, मैच शुरु होती ही दागा पहला गोल
  • इंग्लैंड की टीम
  • ब्राजील की टीम
  • कोलकाता के फैंस ब्राजील का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से तैयार
  • इंग्लैंड और ब्राजील की टीमें पहले सेमीफाइनल के लिए स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ब्राजील का मुकाबला इंग्लैंड और स्पेन का मुकाबला माली से होगा। फुटबॉल की महाशक्ति ब्राजील का सामना आत्मविश्वास से ओत-प्रोत इंग्लैंड से होगा तो फुटबॉल के दीवाने इस शहर के लोगों को रोमांचक खेल की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी। ब्राजील क्वॉर्टर फाइनल में जर्मनी से हारने से बाल-बाल बचा।

60000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में ब्राजील को गोल करने में 70 मिनट लगे। वेवरसन और पोलिन्हो के दो गोल की मदद से ब्राजील ने जीत दर्ज की जबकि जर्मनी ने पहले हाफ में ही बढ़त बना ली थी। एक बार फिर साल्टलेक स्टेडियम पर हजारों की तादाद में दर्शक ब्राजील के साथ होंगे। पेले की 1977 की कोलकाता यात्रा के बाद से यहां के फुटबॉल-प्रेमी हमेशा से ब्राजील के समर्थक रहे हैं।

बारिश के कारण पिच खराब होने से ऐन मौके पर यह मैच गुवाहाटी से कोलकाता को दिया गया है। इससे दोनों टीमों को परेशानी जरूर हुई क्योंकि वे गुवाहाटी पहुंच गए थे और उन्हें कुछ घंटे में ही कोलकाता की फ्लाइट लेनी पड़ी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement