बुडापेस्ट| कोरोना महामारी के बीच जो भी देश अपने यहाँ खेलों को शुरू कर रहा है उसमें फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। जिसके चलते बिना फैंस के जर्मनी में बुंदेसलीग फुटबॉल लीग खेली जा रही है। मगर इसी बीच हंगरी फुटबॉल फेडरेशन ने कहा है कि देश में एक बार फिर फुटबॉल मैच स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में हो सकते हैं।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच इस विकल्प का इस्तेमाल करने की स्वीकृति संबंधित निर्देश जारी किए थे जिसके बाद फेडरेशन ने यह घोषणा की। आयोजकों को प्रत्येक भरी हुई सीट के बीच तीन सीट खाली रखनी होंगी और कोई भी प्रशंसक एक-दूसरे के ठीक आगे और ठीक पीछे नहीं बैठ पाएगा।
मैदान और इसके आसपास मौजूद खिलाड़ियों और अनिवार्य कर्मचारियों का हाल में हुए परीक्षण में कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाया जाना अनिवार्य है। फेडरेशन ने कहा कि क्लब स्वयं फैसला कर सकते हैं कि वे प्रशंसकों के सामने खेलना चाहते हैं या उनकी गैरमौजूदगी में।
ये भी पढ़ें - स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन ने ला लिगा के हर दिन आयोजन की दी अनुमति
अगले बुधवार को बुडापेस्ट होनवेट और मेजोकोवेस्ड जोरी के बीच बुडापेस्ट के फेरेंक पुस्कास स्टेडियम में होने वाले हंगेरियन कप के फाइनल के टिकट जल्द ही आनलाइन उपलब्ध होंगे।
( Input with Bhasa )