Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फुटबॉल: भारत-कतर विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर सकता है कोलकाता

फुटबॉल: भारत-कतर विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर सकता है कोलकाता

ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई में भारत और एशियाई चैम्पियन कतर के बीच होने वाले मैच की मेजबानी कर सकता है।

Reported by: IANS
Published : October 17, 2019 21:04 IST
Football: Kolkata to host India-Qatar World Cup qualifier
Image Source : PTI Football: Kolkata to host India-Qatar World Cup qualifier

कोलकाता। ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई में भारत और एशियाई चैम्पियन कतर के बीच होने वाले मैच की मेजबानी कर सकता है।

यह मैच अगले साल 26 मार्च को खेला जाना है। इस स्टेडियम ने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी की थी जिसमें भारी तादाद में दर्शक आए थे।

सूत्र ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि पश्चिम बंगाल में खेल की सर्वोच्च संस्था भारतीय फुटबाल संघ (आईएफए) ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से मैच की मेजबानी के संबंध में बात की है।

कोलकाता के अलावा केरल और भुवनेश्वर भी इस मैच की मेजबानी हासिल करने में लगे हुए हैं।

सूत्र ने कहा, "आईएफए शुक्रवार को एआईएफएफ को एक पत्र भेज सकती है। भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक भी यहां के दर्शकों के सामने खेलने को तैयार हैं। यह कहना हालांकि अभी जल्दबाजी होगा कि कोलकाता इस रेस में सबसे आगे है, लेकिन संभावनाएं हैं।"

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद स्टीमाक ने कहा था, "मैं कई बड़े मैचों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन यह मैच विशेष था।"

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने भी मैच में आने के लिए यहां की जनता का शुक्रिया अदा किया था।

क्वालीफायर में भारत के तीन मैचों से दो अंक हैं और वह पांच टीमों के ग्रुप में चौथे स्थान पर है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement